बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: ई-रिक्शा पलटने से ननद-भौजाई घायल, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

बेगूसराय में सुरो ढाला के निकट ई-रिक्शा पलट जाने से सवार दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों महिला ननद और भौजाई है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

महिला का इलाज
महिला का इलाज

By

Published : Mar 19, 2021, 3:43 AM IST

बेगूसराय:जिले के बछबाड़ा थाना क्षेत्र के सुरो ढाला के निकट ई-रिक्शा पलट जाने से सवार दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछबाड़ा में भर्ती कराया. वहीं, डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया.

ई-रिक्शा गड्ढे में पलटी, दो महिला घायल
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की इलाज कराकर ई-रिक्शा पर सवार होकर दलसिंहसराय से वापस घर लौट रही थी. तभी अचानक वाहन गड्ढे में पलट गई. जिस दौरान रिक्शे पर सवार सभी लोग घायल हो गए. फिलहाल, दोनों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है.

पढ़ें:बेगूसराय: SP से न्याय की गुहार, आखिर कब मिलेगा मीनाक्षी को न्याय?

बताया जा रहा है कि जख्मी महिला की पहचान शिबू टोल निवासी शीत साह की पत्नी पिंकी देवी एवं गणेशी साह की पुत्री फूल कुमारी के रुप में हुई है. ये दोनों ननद और भौजाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details