बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: प्रसव के बाद दो महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में मचा हड़कंप - corona positive patient in begusarai

बेगूसराय में प्रसव के बाद दो महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

Two women corona positive in begusarai
Two women corona positive in begusarai

By

Published : May 30, 2020, 6:04 PM IST

बेगूसराय: जिले में दो दिन पूर्व सदर अस्पताल में 2 महिलाओं का ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया था. अब दोनों महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया है. एहतियात के तौर पर तत्काल 48 घंटे के लिए ऑपरेशन कक्ष और लेबर वार्ड को सेनेटाइज कर बंद कर दिया गया है.

19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
बता दें जिले में शनिवार को 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद बेगूसराय में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 198 हो गई है. हालांकि इसमें 79 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आनंद शर्मा ने बताया कि 2 महिलाओं का ऑपरेशन कर सफल प्रसव कराया गया था. चिकित्सक और नर्स ने पीपीई किट का यूज किया था. इसके बावजूद एहतियात के सारे काम किए जा रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

ऑपरेशन कक्ष और लेबर रूम सील
डॉ.आनंद शर्मा ने कहा कि अस्पताल के वार्ड में भर्ती 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. तीनों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. तीनों के कांटेक्ट लिस्ट को खंगाला जा रहा है. सुरक्षा के तौर पर सेनेटाइज करा कर 48 घंटे के लिए ऑपरेशन कक्ष और लेबर रूम को सील किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details