ट्रेन से कटकर दो महिला की मौत बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई. दोनों महिलाएं ऋषि कुंड जाने के लिए घर से निकली थी. दोनों रेल ट्रैक पार कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन आ गई. जिसकी चपेट में दोनों महिला आ गई. घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना बेगूसराय रेलवे स्टेशन के समीप मालगोदाम के समीप की है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: राजधानी एक्सप्रेस से कटकर दो महिलाओं की मौत
ट्रेन से कटकर दो महिला की मौत: मृत दोनों महिला की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला वार्ड नंबर -30 निवासी नवल किशोर राय की पत्नी फूलों देवी और जुगल राय की पत्नी विद्या देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों महिला ऋषि कुंड स्नान के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय रेल थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई. घटना के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. दोनों महिला आपस में गोतनी (जेठानी-देवरानी) थी. दोनों तीर्थ जाने के लिए निकली थी."- पिंटू कुमार, स्थानीय
"दोनों महिलाये शिव शिष्य थी, जो ऋषि कुंड जाने के लिए घर से निकली थी. राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों महिलाओं की मौत हो गई. दोनों महिलाएं आपस में गोतनी थी."- रजनी देवी, स्थानीय