बेगूसराय :बिहार में शराबबंदी है(Liquor Ban in Bihar). इसके बावजूद बिहार में शराब कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस शराब तस्करों की नकेल भी कस रही है. अलग-अलग जगहों पर भारी मात्रा में शराब की बरामदगी कर नष्ट भी कर रही है. उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर शराब नष्ट किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान तकरीबन सवा दो हजार लीटर अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया.
ये भी पढ़ें :Begusarai Crime News: बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
शराब को जमीन पर गिरायी:उत्पाद विभाग के अधिकारी प्रणेश कुमार ने बताया कि बेगूसराय के जिलाधिकारी के आदेश के बाद कुछ समय से जब्त शराब के नष्ट करने का काम किया किया गया है. विभागीय आदेश के बाद तकरीबन सवा दो हजार लीटर अंग्रेजी शराब के साथ साथ चुलाई और दूसरे शराब को नष्ट करने का काम किया गया है.नष्ट शराब में महुआ शराब, स्प्रिट को नष्ट किया गया. गौरतलब है कि शराब का विनष्टीकरण के समय भारी पुलिस बल के साथ अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद रहे. शराब को जमीन पर गिराकर विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई.