बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: गोली मारकर दो लोगों की हत्या, शव के पास मिले 9 जिंदा कारतूस - etv bharat bihar

बेगूसराय के लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव के पास से 9 जिंदा कारतूस मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

begusarai murder case
बेगूसराय में हत्या

By

Published : Nov 5, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Nov 5, 2021, 1:13 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या की वजह जुआ खेलने के दौरान हुआ विवाद था. शव के पास ताश के पत्ते भी मिले हैं. घटना लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघी के वार्ड नंबर 25 की है.

यह भी पढ़ें-दो जुआरियों के झगड़े में गई मासूम की जान, जांच में जुटी पुलिस

शव के पास से 9 जिंदा कारतूस मिले हैं. एक युवक का शव सड़क पर पड़ा था. पास में ही एक स्कूटी भी खड़ी थी. सिर में गोली लगने से सड़क पर काफी खून फैल गया था. दूसरे युवक का शव सड़क किनारे स्थित खाली जमीन पर मिला. घटना अहले सुबह करीब चार बजे की बतायी जा रही है. दो अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

देखें वीडियो

दो लोगों की हत्या की सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग जुट गए थे. मृतकों की पहचान सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के नागदाह के भुनेश्वर महतो के बेटे किशोर कुमार और अरुण महतो के बेटे पंकज कुमार के रूप में की गई है. इस घटना को लेकर इलाके में दहशत है.

लोहिया नगर थाना के एक पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने पर हमलोग आए हैं. घटना क्यों हुई इसके बारे में स्पष्ट रूप से कुछ पता नहीं चला है. स्थानीय लोग भी कुछ नहीं बता रहे हैं. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

"ग्रामीणों से सूचना मिली कि दो लोगों की यहां हत्या हुई है. घटना करीब सुबह 4 बजे की है. कुछ लोगों के घायल होने की सूचना भी मिल रही है. जुआ खेलने के दौरान गोली चली है. आसपास ताश के पत्ते फेंके हुए थे. बैठने के लिए चटाई भी बिछाई गई थी. कुछ और सामान भी फेंका हुआ मिला है."- राजीव रंजन, निवर्तमान उप मेयर

यह भी पढ़ें-बिहार में जहरीली शराब पीने से 32 की मौत, गोपालगंज में परिजनों ने चोरी छिपे किया दाह-संस्कार

Last Updated : Nov 5, 2021, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details