बेगूसराय: जिले में रास्ता विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, रास्ता को लेकर हुए विवाद में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं इससे आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद भाग रहे आरोपी की पीट पीट कर हत्या कर दी. घटना जिले के सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के उलाव की है.
बेगूसराय: रास्ता विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या, लोगों ने आरोपी की भी पीट-पीटकर ली जान - जमीन विवाद में दो लोगों की मौत
जिले में रास्ता विवाद में मंगलवार की सुबह दो लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के उलाव की है.
महज कुछ धुर जमीन को लेकर हुआ विवाद मंगलवार की सुबह खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. लंबे समय से चले आ रहे विवाद में आज सुबह एक पक्ष ने महिला को गोली मार दी. वहीं भागने के क्रम में भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना को लेकर गांव में तनाव है. मृतक महिला की पहचान उलाव निवासी सुभाष शाह की पत्नी नितू देवी के रूप में की गई है. वहीं मृतक आरोपी की पहचान मचहा गांव निवासी जाटों सिंह के रूप में हुई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, रास्ता को लेकर महिला पर लंबे समय से दबाव बनाया जा रहा था. लेकिन उसने रास्ता देने से मना कर दिया था. इससे नाराज लोगों ने महिला के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और भागने लगे. वहीं गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने आरोपी को खदेड़ कर पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया है. घटनास्थल पर सिंघौल थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.