बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, 2 गंभीर रूप से घायल - जमीन विवाद

नावकोठी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर दो भाईयों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. इस घटना में एक महिला समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल
घायल

By

Published : Jun 11, 2021, 6:16 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले को नावकोठी थाना क्षेत्र में दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में एक महिला समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

घटना में घायल की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र (Navkothi Police Station) के वार्ड संख्या-11 पूर्वी पहसारा निवासी जयजय राम यादव, उसकी पत्नी उषा देवी और बच्चे के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें:अररिया में दबंगों ने जबरन जोता खेत, विरोध पर दोनों ओर से जमकर चलीं लाठियां, देखें VIDEO

लाठियों से की पिटाई
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जयजय राम यादव अहले सुबह दूध सेंटर पर गया था. इसी बीच उसके भाई भतीजे सहित छह की संख्या में पहुंचे लोगों ने महिला उषा देवी को लाठियों से पिटकर अधमरा कर दिया. कुछ देर मौके पर पहुंचे जयजय राम यादव की भी आरोपियों ने पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें:बांकाः पुरानी रंजिश में कुल्हाड़ी से काटकर 2 की निर्मम हत्या, महिला जख्मी

महिला की स्थिति नाजुक
बता दें कि इस घटना में घायल उषा की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना के बाद नावकोठी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details