बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: बेगूसराय में ठनका गिरने से राजमिस्त्री और मजदूर की मौत, काम करा रहा व्यक्ति घायल - बेगूसराय न्यूज

बेगूसराय में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि घायल व्यक्ति के गृह निर्माण का कार्य चल रहा था. उसी में दोनों मजदूरी कर रहे थे. इसी दौरान ठनका गिरने से इसकी चपेट में आकर दोनों मजदूरों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 23, 2023, 5:13 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसरायमें मंगलवार को अचानक से ठनका गिरने से इसकी चपेट में आकर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति झुलस कर गंभीर रूप से घायल भी हो गया है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद दोनों के परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा. शव के पास परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोते दिखे. चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चकबल गांव में वज्रपात हुआ है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में वज्रपात से एक किसान की मौत

गृह निर्माण में मजदूरी का काम कर रहे थे दोनों: ठनका की चपेट में आकर मरने वाले व्यक्ति की पहचान किऊल गांव निवासी स्वर्गीय मोगल महतो के 50 वर्षीय पुत्र उमा महतो और गढ़हरा निवासी कौशल राम के 40 वर्षीय पुत्र अरुण राम के रूप में की गई है. वहीं घायल व्यक्ति शंभू साह बताया जा रहा है. बरौनी प्रखंड के चकवाल गांव में शंभू के गृह निर्माण का काम चल रहा था. इसी में उमा राजमिस्त्री और अरूण मजदूर के काम में लगा हुआ था. तभी वज्रपात हो गया और दोनों की मौत हो गई. वहीं घर बनवा रहा शंभू गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल व्यक्ति का चल रहा इलाज: वज्रपात से मौत की सूचना मिलते ही चकिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में पूर्व एमएलसी और जदयू के नेता भूमि पाल रॉय ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और बताया है कि मजदूरी करने के दौरान ठनका गिरने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि इन दोनों ही बेहद गरीब परिवार से आते है.

"मजदूरी करने के दौरान ठनका गिरने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि इन दोनों ही बेहद गरीब परिवार से आते है" - भूमि पाल राॅय, पूर्व एमएलसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details