बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 1 की हालत नाजुक - poisonous liquor in Begusarai

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन जिस तरह से यहां पर पिछले कुछ महीनों में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है, वह इस कानून के सख्ती से लागू होने पर सवाल खड़ा करता है. बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो की खबर सामने आयी है.

जहरीली शराब पीने से दो लोगाें की मौत
जहरीली शराब पीने से दो लोगाें की मौत

By

Published : Mar 31, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Mar 31, 2021, 12:05 PM IST

बेगूसरायः जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जहरीली शराब पीने से दो व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गया है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के गोरियारी गांव की है. मृतकों की पहचान गोरीयारी निवासी राजकुमार सहनी और सकलदेव चौधरी के रूप में की गई है. वहीं गंभीर व्यक्ति का नाम बिरजू सहनी है.

इसे भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

तीनों ने रात में पी थी शराब
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों ने रात में एक साथ शराबपी थी, जिसके बाद तीनों की हालत खराब होने लगी. देखते ही देखते राजकुमार सहनी और सकलदेव चौधरी की मौत हो गई. वहीं बिरजू साहनी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

सकते में पुलिस प्रशासन
घटना के बाद पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया है. पुलिस ने मृतकों के शव को भी जलाने से रोक दिया है. मृतक के भाई ने बताया कि होली के दिन पांच लोगों ने मिलकर शराब पी थी. दो दिनों के बाद मंगलवार से तबीयत खराब होने लगी. फिर इलाज कराने के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः कैमूर में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, प्रशासन ने की पुष्टि

इस घटना के बाद वारदात के मौके पर बखरी एसडीओ भी जांच पड़ताल करने पहुंचे. उन्होंने शराब पीने से मौत के मामले की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने इस घटना के संबंध में बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा. इधर लोगों ने शराबबंदी पर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस पर शराब माफियाओं के संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं.

Last Updated : Mar 31, 2021, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details