बेगूसराय: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले सामने आए हैं. बुधवार की शाम आई जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाए गए दोनों युवक दो अलग-अलग नए क्षेत्र के हैं. संक्रमित 42 वर्षीय युवक तेघरा अनुमंडल क्षेत्र का रहने वाला है. जबकि 40 वर्षीय युवक बलिया अनुमंडल क्षेत्र का रहने वाला है.
सोशल डिस्टेंस का करें पालन
इस मामले में संक्रमित क्षेत्र को सील किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. वहीं 2 नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग का काम भी शुरू हो गया है. इस मामले में बेगूसराय के डीएम ने बताया कि जिले के लोग सोशल डिस्टेंस का सही तरीके से पालन कर रहे हैं, इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं.
सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली अफवाह से बचें. जिला प्रशासन आपको समय-समय पर पूरी जानकारी उपलब्ध कराता रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर बेगूसराय के लोगों का इसी तरह सहयोग मिलता रहा, तो जिले से कोरोना संक्रमण को दूर किया जा सकता है.
पांच मरीज भेजे गए घर
मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय से अब तक 1515 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जिसमें से 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित पाए गए पांच मरीज ठीक होकर आइसोलेशन सेंटर से अपने घर भेज दिए गए हैं. उन्हें 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहकर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है. जबकि शेष मरीजों का इलाज आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर में चल रहा है.