बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से 2 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती - Harsh firing in Khagaria

बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र में सोनू नाम के एक युवक को हर्ष फायरिंग में गोली लग गई. वहीं, खगड़िया में भी हर्ष फायरिंग से एक व्यक्ति को गोली लग गई. दोनों का बेगूसराय स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बेगूसराय

By

Published : Nov 23, 2019, 11:35 AM IST

बेगूसराय: जिले में दो अलग-अलग शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में दो लोग घायल हो गए. शादी में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र शादीपुर में यहां के निवासी मनोज सिंह की बेटी की शादी थी. इसमें सोनू नाम का एक युवक शामिल होने पहुंचा था. बारात आने के दौरान लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे. इस दौरान गोली सोनू को लग गई. वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पीड़ित का बयान

ये भी पढ़ें: दरभंगा: LNMU छात्रसंघ चुनाव में 1091 छात्रों ने कराया नामांकन, 1 दिसंबर को होगा मतदान

पुलिस जांच में जुटी
दूसरी घटना खगड़िया जिले के अररिया का है. यहां गांव में एक शादी थी. इस गांव का निवासी रविन्द्र यादव नाम का एक व्यक्ति अपने घर के दरवाजा पर बैठकर बारात देख रहे थे. इस दौरान बारात में शामिल लोगों ने हर्ष फायरिंग की. इस फायरिंग में रविन्द्र को गोली लग गई. परिजनों ने उसे बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details