बेगूसराय: जिले में दो अलग-अलग शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में दो लोग घायल हो गए. शादी में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र शादीपुर में यहां के निवासी मनोज सिंह की बेटी की शादी थी. इसमें सोनू नाम का एक युवक शामिल होने पहुंचा था. बारात आने के दौरान लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे. इस दौरान गोली सोनू को लग गई. वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.