बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: गैस सिलेंडर विस्फोट होने के बाद घर में लगी आग, लाखों रुपये के सामान जलकर राख - बेगूसराय में आग लगने से दो घर जले

बिहार के बेगूसराय में गैस में आग लगने से दो घर जलकर राख में तब्दील हो गये. आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर से लोगों में भगदड़ मच गई. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पढे़ं पूरी खबर...

बेगूसराय में आग लगने से दो घर जले
बेगूसराय में आग लगने से दो घर जले

By

Published : Apr 6, 2023, 1:45 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में भीषण आग(Fire In Begusarai) लग गई. खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिससे आसपास के दो घर एक साथ जलकर पूरी तरह से राख हो गए. जानकारी मिलने के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबकि इस आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली. जबकि सभी सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गये.

ये भी पढे़ं-Fire In Bettiah: गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

गैस सिलेंडर से दो घर जलकर राख: खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत वार्ड संख्या 3 में आज सुबह खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. इस तरह की आग से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सभी सामान धू-धूकर जलने लगे. जानकारी मिली है कि इस आग ने दो घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस आगजनी में घर से सभी लोग जैसे-तैसे घर से निकले और अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने काफी देर तक आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतना विकराल रूप में था कि लोग आग के पास जा नहीं पा रहे थे.

लाखों रुपये के सामान बर्बाद: पीड़ित शंभू दत्त झा ने बताया कि 'घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. इस अगलगी में दो घर जलकर पूरी तरह से राख में बदल गए. साथ ही घर में रखे सभी सामान भी जलकर बर्बाद हो गये'. फिलहाल स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल कर्मी को दी. दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों के सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details