बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में घास काटने गयी दो युवतियों की चौर में जमा पानी में डूबने से मौतहो गई. घटना खोदावंदपुर प्रखण्ड के बजही तारा चौर की है. मृत दोनों युवती की पहचान खोदावंदपुर पंचायत वार्ड एक के टोला बजही निवासी विनोद महतो की शादीशुदा 19 वर्षीय पुत्री मनीषा देवी और भूषण महतो की 16 वर्षीय पुत्री कुंती कुमारी के रूप में हुई है. दोनों युवती आपस में चचेरी बहन थीं.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय: गंगा में स्नान करने गए ITI छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
"पानी भरे चौर में डूबने से दोनों चचेरी बहन की मौत हो गई. पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है."-नवीन कुमार, ग्रामीण
बेगूसराय में डूबने से दो युवती की मौत:घटना के संबंध में ग्रामीण नवीन कुमार ने बताया की मनीषा कुमारी अपने 10 वर्षीय भाई हर्ष उर्फ बटोही और पड़ोस की कुंती कुमारी के साथ घास काटने चौर गयी थी. जहां घास काटने के दौरान कुंती गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी. कुंती को डूबते देख उसे बचाने मनीषा भी पानी में दौड़ पड़ी. इसी क्रम में कुंती को बचाने के क्रम मनीषा भी डूब गयी. जिसके बाद मनीषा और कुंती को डूबते देख भाई हर्ष दौड़ते हुए घर आया एवं स्वजनों को इसकी जानकारी दी.
परिजनों में मचा कोहराम:घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजन चौर पहुंचे. जिसके बाद दोनों को पानी से बाहर निकाला. जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए दोनो को खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर सीएचसी पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.