बेगूसराय:जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर घाट के पास गंगा नदी में स्नान करने के दौरान दो दोस्त डूब गए. घटना सोमवार दोपहर की है. देर रात तक गोताखोरों द्वारा गंगा नदी में दोनों की तलाश की गई, लेकिन वे नहीं मिले.
बेगूसराय: गंगा नदी में स्नान के दौरान दो दोस्त डूबे - Two friends drowned during bath in Ganges river
दोनों युवक गंगा स्नान करने के लिए खोरमपुर घाट गए थे. वे स्नान के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. दोनों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो गई.
![बेगूसराय: गंगा नदी में स्नान के दौरान दो दोस्त डूबे Begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9564321-thumbnail-3x2-begusarai.jpg)
दोनों युवकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुगेरीगंज निवासी मुकेश सोनी के बेटे मनीष कुमार और बंगाली साह के बेटे अर्जुन कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त गंगा स्नान करने के लिए खोरमपुर घाट गए थे. दोनों स्नान के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.
दोनों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों गहरे पानी में चले गए और उनका कुछ पता नहीं चल सका. घटना की सूचना मिलते ही दोनों के परिजन समेत बड़ी संख्या में लोग घाट पर जुट गए. मटिहानी थाना की पुलिस और गोताखोरों द्वारा दोनों की तलाश की गई.