बेगूसराय: जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना उस वक्त घटी जब दो बाढ़ पीड़ित सड़क किनारे सो रहे थे. तभी अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. घटना रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के हरपुर इलाके के पास एनएच-31 की है. दोनों मृतक खगड़िया के रहने वाले थे.
सड़क किनारे रह रहे हैं बाढ़ पीड़ित
मृतकों की पहचान खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के नमकु गांव निवासी मंदीप यादव का बेटा अविनाश कुमार और अर्जुन यादव का बेटा श्रवण कुमार उर्फ फोको यादव के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि खगड़िया के दियारा इलाके में बाढ़ के कारण बहुत से बाढ़ पीड़ित पिछले कुछ महीने से मवेशियों के साथ हरपुर में सड़क किनारे रह रहे हैं. मवेशियों को जैसे-तैसे चारा और पानी उपलब्ध करा रहे हैं.