बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: सड़क किनारे सो रहे बाढ़ पीड़ितों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत - Flood victim death in Begusarai

रिफाइनरी ओपी क्षेत्र में सड़क किनारे सो रहे बाढ़ पीड़ितों को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. दोनों कटिहार के रहने वाले थे.

b
b

By

Published : Sep 24, 2020, 7:15 PM IST

बेगूसराय: जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना उस वक्त घटी जब दो बाढ़ पीड़ित सड़क किनारे सो रहे थे. तभी अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. घटना रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के हरपुर इलाके के पास एनएच-31 की है. दोनों मृतक खगड़िया के रहने वाले थे.

सड़क किनारे रह रहे हैं बाढ़ पीड़ित
मृतकों की पहचान खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के नमकु गांव निवासी मंदीप यादव का बेटा अविनाश कुमार और अर्जुन यादव का बेटा श्रवण कुमार उर्फ फोको यादव के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि खगड़िया के दियारा इलाके में बाढ़ के कारण बहुत से बाढ़ पीड़ित पिछले कुछ महीने से मवेशियों के साथ हरपुर में सड़क किनारे रह रहे हैं. मवेशियों को जैसे-तैसे चारा और पानी उपलब्ध करा रहे हैं.

अनियंत्रित ट्रक के कुचलने से दो की मौत
लोगों ने बताया कि सभी बाढ़ पीड़ित रात में सड़क किनारे ही सोते हैं. गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक दोनों को कुचलकर फरार हो गया. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्ट के लिए भेज दिया. वहीं, मृतकों को घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details