बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार एकबड़ी घटनासामने आई है. जहाँ करेंट लगने से एक साथ दो किसानो की मौत (Two Farmers Died By Electric Shock In Begusarai) हो गयीं है. वही एक अन्य युवक घायल हो गया है. जिसका इलाज चल रहा है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या गांव की है. जहां खेत पटवन कर रहे किसान की बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक की पहचान अयोध्या निवासी शशि रंजन सिंह एवं प्रमोद महतो के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें -बेगूसराय में 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से 6 बच्चे झुलसे.. एक की मौत 2 की हालत नाजुक
बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से 2 किसानों की मौत:बताया जा रहा है कि शशि रंजन सिंह एवं प्रमोद महतो एक अन्य युवक के साथ आज खेत में पटवन करने के लिए गए थे. जहाँ पंप के माध्यम से खेत पटाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान मोटर रखे गड्ढे मे पानी भर जाने की बजह से और मोटर डूबने लगा. ऐसा होते देख तीनों व्यक्ति दौड़ कर आए और पानी भरे गड्ढे से मोटर को निकालने लगे. बताया जाता है की इसी दौरान करंट के चपेट में आ गए. जिससे तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सुचना मिलने के साथ ही आनन-फानन में तीनों को परिजनों के द्वारा एक निजी नर्सिंग होम लाया गया लेकिन नर्सिंग होम तक पहुंचते-पहुंचते शशि रंजन सिंह और प्रमोद कुमार की मौत हो गई.
पटवन के दौरान हुआ था हादसा:वहीं तीसरा युवक जो मृतक शशिरंजन सिंह का पुत्र बताया जा रहा है.वो इलाजरत है. इस संबंध मे तेघरा प्रखंड के बीडीओ संदीप पांडे ने कहा की करंट की चपेट में आने से दोनों लोगों की मौत हुई है, विद्युत विभाग के द्वारा जांच करवाई जाएगी. फिलहाल प्रावधान के अनुसार मृतकों को मुआवजे की राशि दी गई है और अग्रिम जांच के बाद और भी सहायता प्रदान की जाएगी.
"करंट की चपेट में आने से दोनों लोगों की मौत हुई है, विद्युत विभाग के द्वारा जांच करवाई जाएगी. फिलहाल प्रावधान के अनुसार मृतकों को मुआवजे की राशि दी गई है " :- संदीप पांडे, बीडीओ तेघड़ा