बेगूसराय:बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर और खोदावंदपुर में शराब के नशे में दो युवकों के साथ एक (Liquor Smuggler Arrested In Begusarai) देसी शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने उन्हें साल के पहले ही दिन जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-बरौनी स्टेशन पर गंगा सागर एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद
जिले के चेरिया बरियारपुर और खोदावंदपुर से पुलिस ने शराब से जुड़े मामले को लेकर तीन लोगों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई नव वर्ष को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दौरान की है. सभी गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने नव वर्ष के दिन शनिवार को मंझौल न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने तीनों को बेगूसराय जेल भेज दिया है.
दरअसल, गिरफ्तारी को लेकर चेरिया बरियारपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि, थाना से 500 मीटर पहले SH-55 के किनारे शेखर मार्केट में दो युवक को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि, चेरिया बरियारपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 के अशोक साह के पुत्र राजकुमार साह और वार्ड नंबर 4 के जययेंद्र महतो के पुत्र बिरजू महतों की गिरफ्तार हुई है.