बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला AK4756 गैंग (AK 4756 In Begusarai) का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस छापेमारी के दौरान सोशल मिडिया पर सक्रिय AK 4756 गैंग का मुख्य सरगना सहित दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान देवराज व उसका सहयोगी गौरव के रूप में हुई है, जिसके पास से पुलिस ने लोडेड दो देसी कट्टा और 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया है. दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःPatna Crime: AK 47 और AK 56 के साए में बिहार के इस कॉलेज में पढ़ने को मजबूर हैं छात्राएं, जानें क्यों
दो देसी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामदः बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एंटी क्राइम के तहत बेगूसराय व खगड़िया में सोशल मीडिया पर सक्रिय AK4756 गैंग का मुख्य सरगना देवराज एवं उसका सहयोगी गौरव को गिरफ्तार किया गया है. मुफ्फसिल थानान्तर्गत सौरव तरैया चौक के पास से गुरुवार को कार्रवाई की गई. लोडेड दो देसी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार AK4756 गैंग का सरगना देवराज एवं इनके सदस्यों के द्वारा भूमाफिया, जमीन पर कब्जा दिलाना, हथियार तस्करी करना व अन्य कई तरह के जघन्य घटना को अंजाम दिया है.
सोशल मीडिया अकाउंट की जांच होगीः AK 4756 गैंग सोशल मीडिया पर पेज अकाउंट बना कर आम लोगों को धमकी व ट्रोलिंग कर आपराधिक घटना को अंजाम देता था. गिरफ्तार इन दोनों अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच EOU से कराने का आदेश दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त में देवराज खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरकाही वार्ड नंबर 13 का रहने वाला है. दूसरा अपराधी गौरव कुमार खगरिया जिला के ही परबत्ता थाना क्षेत्र के भरतखंड ओपी क्षेत्र का रहने वाला है.
अधिकारी होंगे पुरस्कृतःबेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि 1 जनवरी से लेकर अब तक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान में कुल 27 अवैध हथियार एवं 71 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. इसी कड़ी मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार, पुलिस अधिकारी राजेश कुमार राय थाना अध्यक्ष मुफसिल एवं चीता टीम को एसपी के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.
"सोशल मीडिया पर सक्रीय एक गैंग है AK 4756, इसका मुख्य सरगना देवराज है. बेगूसराय पुलिस को देवराज की तलाश थी. जिसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. गुरुवार को इसकी गिरफ्तारी की गई है. साथ में इसका एक सहयोगी गौरव की गिरफ्तारी हुई है. दोनों के पास से हथियार बरामद हुआ है. सोशल मीडिया एकाउंट की जांच कराई जाएगी."-योगेंद्र कुमार, एसपी बेगूसराय