बेगूसराय: बुधवार को बिहार के बेगूसराय में फायरिंग (Firing In Begusarai) हुई थी. मटिहानी थाने से 500 मीटर पहले दो बाइक सवार 4 बदमाश अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गए थे. इस दौरान बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की थी. अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी योगेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस बीच घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में एक बार फिर दनादन फायरिंग, 2 बाइक सवार चार बदमाशों ने बरसायी गोलियां
फायरिंग के आरोप में दो बदमाश गिरफ्तार:गिरफ्तार अपराधियों में मटिहानी थाना क्षेत्र के खरीदी गांव के रहने वाले पुनीत राम का पुत्र नीरज कुमार और बदलपुरा के रहने वाले मुकेश सिंह का पुत्र निर्मल कुमार शामिल है. अन्य तीन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस का कहना है कि रा बताया जा रहा है कि मटिहानी के रहने वाले दीपांशु के द्वारा किसी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. उसी घटना की वजह से दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.