बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में सरेआम फायरिंग करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, CCTV में दिखे सभी अपराधी - बेगूसराय में फायरिंग

बेगूसराय में फायरिंग के आरोप में दो बदमाश गिरफ्तार (Two criminals arrested for firing in Begusarai) हो गए हैं. वहीं अन्य तीन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 22, 2022, 2:24 PM IST

बेगूसराय: बुधवार को बिहार के बेगूसराय में फायरिंग (Firing In Begusarai) हुई थी. मटिहानी थाने से 500 मीटर पहले दो बाइक सवार 4 बदमाश अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गए थे. इस दौरान बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की थी. अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी योगेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस बीच घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में एक बार फिर दनादन फायरिंग, 2 बाइक सवार चार बदमाशों ने बरसायी गोलियां

फायरिंग के आरोप में दो बदमाश गिरफ्तार:गिरफ्तार अपराधियों में मटिहानी थाना क्षेत्र के खरीदी गांव के रहने वाले पुनीत राम का पुत्र नीरज कुमार और बदलपुरा के रहने वाले मुकेश सिंह का पुत्र निर्मल कुमार शामिल है. अन्य तीन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस का कहना है कि रा बताया जा रहा है कि मटिहानी के रहने वाले दीपांशु के द्वारा किसी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. उसी घटना की वजह से दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.

इस बीच इस घटना मे शामिल पांच अपराधियों को एक स्थान पर रूक कर सिगरेट पीते हुई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी में दिख रहा पांचो युवक में चार बदलपुरा के रहने वाले हैं और एक युवक खरीदी के रहने वाले हैं. बदलपुरा के रहने वाले युवकों की पहचान केशव, गौरव, निर्मल एवं छोटू के रूप में की गई है.

क्या है मामला?:मटिहानी थाने से 500 मीटर पहले दो बाइक सवार 4 बदमाशों ने आज फिर अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गये. बदमाशों ने इस दौरान पांच राउंड फायरिंग की. गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी. बेगूसराय में फायरिंग की घटना के बाद पुलिस सड़क पर उतरी और मटिहानी थाने के पास सघन जांच अभियान चलाया गया. खोरमपुर ढाला की ओर से दो बाइक पर सवार चार बदमाश मेथो चौक और स्कूल के सामने पांच राउंड फायरिंग करते हुए थाना के सामने से भाग निकले.

ये भी पढ़ें: खुशी का मौका तो छोड़िये.. बेगूसराय में मातम में भी फायरिंग हुई.. देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details