बेगूसराय :जिले में पानी भरे गड्ढे (waterlogged pit ) में डूबने से दो सगे भाई की दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना शनिवार को तेघड़ा थाना अंतर्गत रातगांव पंचायत के वार्ड संख्या 9 में घटी है.
बेगूसराय: पानी भरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत, खेलने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा
जिले के तेघड़ा थाना इलाके में शनिवार की रात खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई.
खेलने के दौरान गड्ढे में पैर फिसला
मृतक बच्चे की पहचान सुरेंद्र यादव का 8 वर्षीय पुत्र लल्ला कुमार एवं छह वर्षीय पुत्र श्याम कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि बरसाती पानी एक गड्ढे में जमा हुआ था. खेलते-खेलते दोनों सगे भाई वहां चले गये. इसी दौरान पैर फिसलने से गड्डे में गिर गये. पानी अधिक होने के कारण दोनों डूब गए. बताया जाता है कि किसी ने बोरिंग के लिए गड्ढा कराया था.
इसे भी पढ़ें :ताड़ के पेड़ से गिर कर एक व्यक्ति की मौत
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
वहीं रात होने के कारण जब परिवार वालों ने दोनों बच्चे को ढूंढना शुरू किया तो बच्चे का कहीं अता-पता नहीं चल पाया. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चे के डूबने की बात सामने आई. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. फिलहाल तेघड़ा थाने की पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.