बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: दीवार गिरने से 2 बच्चों की दबकर मौत, जामुन तोड़ रहे थे बच्चे - बेगूसराय में 2 बच्चों की मौत

बेगूसराय में दीवार गिरने से दो बच्चों की दबकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे दीवार पर चढ़कर जामुन तोड़ रहे थे. तभी हादसा हो गया.

दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत
दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत

By

Published : Jun 17, 2021, 8:46 PM IST

बेगूसराय :फुलवरिया थाना (Phulwaria police station) क्षेत्र के बारो दक्षिणी पंचायत में दीवार गिरने से दो बच्चोंकी दबकर मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान बारो निवासी मोहम्मद मुराद (Mohamed Murad) का 8 वर्षीय पुत्र सैफ और दूसरे बच्चे की पहचान राजेश शाह (Rajesh Shah) का 9 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार (Vivek Kumar) के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय: खेत गए युवक की बिजली तार की चपेट में आने से मौत

बताया जाता है कि दोनों बच्चे दीवार (Wall) पर चढ़कर जामुन (Java Plum) तोड़ रहे थे. तभी अचानक दीवार गिर गया. जिससे दोनों बच्चे की दबकर दर्दनाक मौतहो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने दीवार में दबे हुए बच्चे का शव किसी तरह बाहर निकाला. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.

ये भी पढ़ें- Begusarai Crime News: दर्जनभर हथियारबंद अपराधियों ने ठेकेदार को गोलियों से भूना

डीएसपी निशीत प्रिया (DSP Nishit Priya) ने बताया दोनों बच्चे गांव में ही दीवार पर चढ़कर जामुन तोड़ रहे थे. तभी अचानक दीवार गिर गया. जिसमें दोनों बच्चे की दबकर मौतहो गई. फिलहाल दोनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार अधिक बारिश होने के कारण मिट्टी का दीवार कमजोर हो गया था. जिसके कारण दोनों बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details