बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः पोखर में नहाने के दौरान पैर फिसलने से दो बच्चों की मौत - begusarai news

लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे आनंदपुर पोखर में स्नान करने के लिए गए थे. इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए.

begusarai
डूबने से दो बच्चों की मौत

By

Published : Dec 11, 2019, 5:03 PM IST

बेगूसरायःजिले में दो बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास की है. मृत बच्चे की पहचान मोहम्मद राहुल के रूप में हुई है. वहीं बच्ची की पहचान राजिया खातून के रूप में हुई है.

नहाने के दौरान हुई घटना
दोनों बच्चे बाघा वार्ड नंबर 29 के रहने वाले हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे आनंदपुर पोखर में नहाने गए थे. इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए.

ईटीवी की रिपोर्ट

शव की खोजबीन में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चे को डूबते देखकर बचाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन दोनों तब तक डूब चुके थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव की खोजबीन में जुट गई है. पुलिस अधिकारी मिराज अहमद ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. जिससे शव को ढूंढ़ने में आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details