बेगूसराय:जिले के बलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में दीवार गिरने से दबकर दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक चचेरे भाई की पहचान सुमित कुमार (5) और दूसरा गिरीश कुमार (7) के रूप में की गई.
दीवार गिरने से दबकर दो चचेरे भाई की मौत
बताया जाता है कि दोनों बच्चे अपने घर के बगल में खेल रहा था. तभी अचानक पुराना दीवार गिर गया. परिजनों ने दोनों बच्चे को आनन-फानन में उठाकर बलिया अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान डॉक्टरों ने बेगूसराय सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. एक बच्चे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई और एक बच्चा की इलाज के दौरान मौत हो गई.
पढ़ें:बेगूसराय में 13 लीटर दूध उड़ा ले गया चोर, पकड़ने वाले को मिलेगा 1000 रुपए का इनाम