बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः दीवार गिरने से 2 बच्चों की दबकर मौत - two children die after being hit by a wall in begusarai

बेगूसराय में गढ़हरा सहायक थाना क्षेत्र के एक गांव में टावर लगाने के लिए खोदे जा रहे गड्ढे के बगल में एक दीवार जेसीबी की ठोकर से गिर गई. जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई.

begusarai
begusarai

By

Published : Feb 28, 2020, 8:19 AM IST

बेगूसरायःजिले से एक दर्दनाक मौत की घटना सामने आई है. जहां दीवार गिरने से दो बच्चों की दबकर मौत हो गई. घटना गढ़हरा सहायक थाना क्षेत्र के बारो गौबा के पास की है. बताया जाता है कि टावर लगाने के लिए जेसीबी से गड्ढा करने का काम किया जा रहा था.

दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत
बुधवार को गढ़हरा सहायक थाना क्षेत्र के गांव में एक दर्दनाक हादसा उस वक्त सामने आया जब गांव में टावर लगाने के लिए खोदे जा रहे गड्ढे के बगल में एक दीवार जेसीबी की ठोकर से गिर गई. इस दौरान खेलने जा रहे दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए. जिसमें एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, दूसरे बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई. मृत बच्चों की पहचान बारो गांव के रहने वाले मोहम्मद कामिल के 6 वर्षीय पुत्री आशिया के रूप में की गई है, जबकि दूसरे बच्चे की पहचान मोहम्मद तारिक के पुत्र फैजान के रूप में की गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details