बेगूसराय: एक नशेड़ी को बचाने के चक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जख्मी दोनों युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के महना गांव के निकट की है. बताया जाता है कि दोनों युवक अपनी बहन को परीक्षा दिलाने बिहटा जा रहे थे, तभी एक नशेड़ी को बचाने में ये हादसा हुआ.
बेगूसराय: नशेड़ी को बचाने में बाइकसवार दो भाई घायल, दोनों की स्थिति गंभीर - नसेड़ी को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
एक नशेड़ी को बचाने में मोटरसाइकिल सवार दो भाई जख्मी हो गए. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति गंभीर है.
बेगूसराय अस्पताल में चल रहा इलाज
पीड़ित की पहचान नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी दिलीप दास के 20 वर्षीय पुत्र राजकुमार और अरुण दास के लगभग 20 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रुप में हुई है. स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल भिजवाया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
दोनों घायलों की स्थिति गंभीर
परिजनों ने बताया कि बिहटा स्थित कॉलेज में अपनी बहन को परीक्षा दिलाने बाइक पर सवार होकर पीड़ित विष्णुपुर से बीहटा जा रहा था. तभी महना गांव में सड़क पर सामने से एक नसेड़ी को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ. फिलहाल दोनों घायल का इलाज गंभीर हालत में सदर अस्पताल में चल रहा है.