बेगूसरायः जिले में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई. मामला मटिहानी थाना क्षेत्र का है. जहां 14 अप्रैल को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान दो भाई डूब गए. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने गुरूवार को दोनों का शव बरामद किया. मृतक की पहचान खोरमपुर गांव निवासी 8 साल के गोलू कुमार और 12 साल के छोटू कुमार के रूप में की गई है.
स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से दो भाईयों की मौत, SDRF की टीम ने किया शव बरामद - चकोर घाट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोनों भाई अपने चाचा के साथ गंगा स्नान करने चकोर घाट गए थे. इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई.
begusarai
गंगा स्नान के लिए गए थे घाट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोनों भाई अपने चाचा के साथ गंगा स्नान करने चकोर घाट गए थे. इसी दौरान 12 साल का बड़ा भाई गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने के क्रम में छोटा भाई भी नदी में डूब गया. जिससे दोनों की मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग कई दिनों से शव की तलाश कर रहे थे.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ हीं आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव मिलने के बाद म़कर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.