बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: गंडक नदी में डूबने से दो भाईयों की मौत, SDRF ने बरामद किया शव - Two Brother Dead Body Found In Begusarai

बिहार के बेगूसराय में गंडक नदी में स्नान करने गए दो भाइयों की डुबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मंझौल थाना अंतर्गत दो भाई एक साथ मिलकर गंडक नदी में स्नान करने गए. एक भाई को नदी में डुबता हुआ देखकर जब दुसरा बचाने के लिए गया. तब वह भी डुब गया. जिससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ ने दोनों के शव को खोज निकाला. पढे़ं पूरी खबर...

बेगूसराय में दो भाइयों की नदी में डूबने से मौत
बेगूसराय में दो भाइयों की नदी में डूबने से मौत

By

Published : Apr 2, 2023, 1:41 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में डुबने से दो सगे भाइयों की मौत (Two Brother Dead Body Found In Begusarai)हो गई. मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करते हुए दो भाइयों की मौत हो गई . जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि डुबने के 24 घंटे बाद दोनों सगे भाइयों के शव को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से खोज निकाला.

ये भी पढे़ं-सुपौल में पैर फिसलने से हादसा, कोसी नदी में डूबकर युवक की मौत

चौबीस घंटे बाद मिला नदी से शव:मंझौल सहायक थाना अंतर्गत बूढ़ी गंडक नदी के बौधी घाट पर दो सगे भाई स्नान करने गए थे. जब वहां एक भाई नदी में डुबने लगा तब दूसरा भाई उसे बचाने के लिए चला गया. इसी हादसे में दोनों भाइयों की नदी में डुबने से मौत हो गई. जबकि करीब चौबीस घंटे के बाद दोनों भाईयों के शव को बरामद किया गया है.

भाई को बचाने में गई दोनों भाइयों की जान:बताया जाता है कि दोनों भाई शनिवार की दोपहर में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के लिए निकला था. उसी समय स्नान करने के दौरान छोटा भाई जब डूबने लगा. तभी बड़े भाई ने आनन-फानन में डूबते हुए देखकर उसे बचाने के लिए चला गया. दोनों भाइयों में किसी को भी तैरना नहीं आता था. इसी कारण दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल पंचायत 1 वार्ड नंबर 12 निवासी मिथलेश शाह का पुत्र भोला कुमार और राजीव कुमार के रूप में हुई है.

एसडीआरएफ की टीम ने निकाला शव:सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद करने के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया. जबकि कोई सफलता नहीं हाथ लगी. तब जाकर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद ली. तब जाकर लगभग 24 घंटे के बाद दोनों भाइयों के शव को बरामद किया गया. इधर, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि 'शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया' है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details