बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर: आमने-सामने की टक्कर में 2 बाइकसवारों की मौत, 2 गंभीर - सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

बेगूसराय के एनएच-31 पर भोला पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक की मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज जारी है. पढ़ें पूरी खबर..

Two bike riders died in road accident in Begusarai
Two bike riders died in road accident in Begusarai

By

Published : Sep 18, 2021, 9:25 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय जिले में आए दिन सड़क दुर्घटना (Road Accident In Begusarai) में लोगों की जाने जा रही है. ताजा मामला जिले के बलिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 भोला पेट्रोल पंप के समीप की है. यहां दो बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें दो युवक की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह बी पढ़ें-बड़ा फैसला: अब सड़क दुर्घटना में मौत होने पर परिजनों को मिलेगा मुआवजा, जानें कितनी होगी राशि

मतृकों की पहचना बड़ी बलिया दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी हरबल्लभ यादव के पुत्र अजय यादव एवं हुसैनी चक पंचायत के कस्बा निवासी मोहम्मद अली के पुत्र मोहम्मद फैजूर 35 वर्षीय के रूप में हुई है. वहीं, घायलों की पहचान सिकंदर यादव और मोहम्मद जलाल के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 भोला पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से आर रही दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें अजय यादव और मोहम्मद फैजूर की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि सिकंदर यादव और मोहम्मद जलाल गंभीर रूप से घायल हो गए.

इस घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के बलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया है. साथ ही लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

यह बी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में कार और बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक का हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details