बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: देह व्यापार के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार - 2 arrested in prostitution case

बलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने 2 व्यक्ति को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के पूछताछ में पता चला कि वैश्यावृत्ति करने करवाने धंधा चलाता था. हालांकि, पिंटू खलीफा के ऊपर पूर्व में भी पोस्को एक्ट के तहत 305/19 के तहत मुकदमा दर्ज था और वह फरार चल रहा था.

Begusarai
Begusarai

By

Published : Mar 13, 2021, 3:43 PM IST

बेगूसराय: जिले के बलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने 2 व्यक्ति को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है. प्रशिक्षु डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने आज बताया कि पुलिस को बलिया थाना क्षेत्र के शक्ति चौराह एवं साहेपुर कमाल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतीचौरा निवासी पिंटू खलीफा और साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के राहुल कुमार खलीफा के रूप में की गई है. पुलिस ने इन दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ पूर्व से ही लड़कियों से वेश्यावृत्ति करवाने की सूचनाएं लगातार मिल रहीं थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें:नियमावली के तहत सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहा है विपक्ष: श्रवण कुमार

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित की गई. जिसमें शामिल तीन पुलिसकर्मियों को कल शाम बोगस ग्राहक बनाकर उस आरोपी के आवास पर भेजा गया. वहां देह व्यापार की पुष्टि होने के बाद पुलिस दल ने दोनों जगह पर छापा मारकर दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस के पूछताछ में पता चला कि वैश्यावृत्ति करने करवाने धंधा चलाता था. हालांकि, पिंटू खलीफा के ऊपर पूर्व में भी पोस्को एक्ट के तहत 305/19 के तहत मुकदमा दर्ज था और वह फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details