बेगूसराय: जिले के बलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने 2 व्यक्ति को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है. प्रशिक्षु डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने आज बताया कि पुलिस को बलिया थाना क्षेत्र के शक्ति चौराह एवं साहेपुर कमाल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतीचौरा निवासी पिंटू खलीफा और साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के राहुल कुमार खलीफा के रूप में की गई है. पुलिस ने इन दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ पूर्व से ही लड़कियों से वेश्यावृत्ति करवाने की सूचनाएं लगातार मिल रहीं थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.