बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में कोरोना टीका लेने से 28 हजार लोगों ने किया इनकार, 28 को चलेगा महाअभियान

बेगूसराय के 28 हजार लोगों ने कोरोना का टीका लेने से इनकार किया है. ऐसे लोगों को टीका लगवाने के लिए तैयार करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. 28 को जिले में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चलेगा.

DM Arvind Kumar Verma
DM Arvind Kumar Verma

By

Published : Oct 26, 2021, 11:00 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले के डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने मंगलवार को बताया कि करीब 28 हजार लोगों ने कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लेने से इनकार किया है. ऐसे लोगों के टीकाकरण के लिए 28 अक्टूबर को महाअभियान चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले लोगों की संख्या बेहद कम, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

डीएम ने बताया कि जिले भर में 606 केंद्रों पर करीब एक लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर पूरे जिले में जागरुकता अभियान चलाया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग टीका ले सकें. जिले में एक सर्वे कराया गया था ताकि यह जानकारी मिल सके कि कितने लोग टीका लेने को लेकर इच्छुक हैं और कितने लोग बेगूसराय में हैं या बाहर हैं.

देखें वीडियो

डीएम ने कहा, 'जिले में करीब 20 लाख 49 हजार लोग टीका लेने के योग्य हैं. अबतक जिले भर में करीब 14 लाख लोगों को टीका लग चुका है. यह कुल लक्ष्य का 68.27 फीसदी है. अभी भी करीब 32 फीसदी लोगों को टीका लगाना बचा है. कोरोना का दोनों डोज लेने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 19 हजार 980 है. यह पहले डोज का तीस फीसद है.

सर्वे में जानकारी मिली है कि 85 हजार लोग टीका लेने के लिए तैयार हैं. 1 लाख 19 हजार लोग घर से बाहर हैं. 1 लाख 60 हजार लोग गांव से बाहर हैं. वोटर लिस्ट के मुताबिक 38 हजार लोग मृत पाए गए हैं. जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरण अभियान सफल हो इसको लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़ें-कोरोना के लिहाज से फेस्टिवल सीजन को लेकर बिहार कितना है तैयार? जानें एक्सपर्ट की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details