बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: ऑटो और ट्रक में जोरदार टक्कर, हादसे में 12 लोग हुए घायल - accident in Begusarai

सिंघौल के पास आकर ऑटो ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक से जा टकराई जिससे यह हादसा हुआ. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों के ने कुछ लोगों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में बारह लोग घायल

By

Published : Sep 18, 2019, 11:40 AM IST

बेगूसराय: जिले में बुधवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ गई. इस टक्कर में ऑटो में बैठे 12 सवारी गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया.

सड़क दुर्घटना में बारह लोग घायल

ऑटो ड्राइवर ने ट्रक को मारी टक्कर
ताजा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र का है. जहां बुधवार को हाथीदह से बेगूसराय आ रही यात्रियों से भरी ऑटो ने अनियंत्रित होकर ट्रक को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में 12 लोग घायल हो गए. घायलों ने बताया कि सिंघौल के पास आकर ऑटो ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक से जा टकराया. जिससे यह हादसा हुआ. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस ने घायलों को कराया भर्ती

12 लोग हुए घायल
पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद सूचना मिलते ही घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. कुछ लोगों का इलाज पहले ही हो चुका था और कुछ लोगों को पुलिस प्रशासन गाड़ी में लेकर आई है. उन्होंने कहा कि आरोपी ऑटो ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया और घटना की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details