बेगूसराय: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक व्यक्ति की जान ले ली. दरअसल, नगर थाना क्षेत्र में एनएच 31 स्थित हर हर महादेव चौक के पास ट्रक ने एक स्कूटी सवार को रौंद दिया. मृतक की पहचान स्टेट बैंक के पूर्व कर्मी जनार्दन सिंह के रूप में हुई है. वे शहर के विश्वनाथ नगर मोहल्ले में रहते थे.
बेगूसराय में अनियंत्रित ट्रक ने व्यक्ति को कुचला, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल - accident on NH 31
घटनास्थल पर पहुंचे हम पार्टी के नेता जितेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
लोगों ने किया हाईवे जाम
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं, घटना के गुस्साए लोगों ने एनएच 31 जाम कर खूब हंगामा किया और ट्रक में आग लगा दी. बाद में कुछ लोगों की ओर से ही आग पर किसी तरह काबू पाया गया. बता दें कि घटना से लगी जाम के कारण डीएम की गाड़ी भी फस गई.
'सड़क पर अक्सर होती रहती हैं दुर्घटनाएं'
घटनास्थल पर पहुंचे हम पार्टी के नेता जितेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लोगो ने इसके लिए कई बार जिलाधिकारी को अवगत करवाया है. लेकिन स्थिति जस की तस है. फिलहाल पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर जाम तुड़वाया और ट्रक को कब्जे में ले लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.