बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: करंट लगने से ट्रक के खलासी की मौत, परिजनों ने संचालक पर लापरवाही का लगाया आरोप

बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने इस घटना के लेकर ट्रक के संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं.

करंट लगने से युवक की मौत
करंट लगने से युवक की मौत

By

Published : May 22, 2020, 8:11 AM IST

बेगूसराय: जिले में एक ट्रक चालक की करंट लगने से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. घटना जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बथौली की है. मृतक बलिया थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक की पहचान विक्रम ठाकुर का 18 वर्षीय बेटे सत्यम कुमार के रुप में हुई है.

करंट की चपेट में आया युवक
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सत्यम ट्रक का उपचालक था और बीते 2 दिनों से गैरेज में ट्रक की मरम्मत का काम करवा रहा था. गुरुवार की सुबह बरामती का काम खत्म होने के बाद सत्यम ट्रक धो रहा था. इसी सिलसिले में वह गैरेज के अंदर से पानी लाने के लिए गया हुआ था. तभी वह गैरेज के गेट में प्रवाहित विद्युत की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

करंट लगने से युवक की मौत

ट्रक संचालक पर लापरवाही का आरोप
वहीं, इस घटना से युवक परिजन काफी गुस्से में हैं. परिजनों ने ट्रक के संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं, मौत के बाद से युवक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details