बेगूसराय: जिले में मंगलवार को 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया. इसके बाद उसे तुरंत ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लोगों ने बताया कि युवक ट्रक का खलासी है और झारखंड का रहने वाला है.
बेगूसराय: ट्रक के खलासी को लगा 11 हजार वोल्ट का झटका, हालत गंभीर - बेगूसराय की खबर
युवक पश्चिम बंगाल से चावल लेकर आया था. इसके बाद वह जब पी गुप्ता रोड के पास चावल उतार रहा था कि तभी उसको करंट लगा और वह पीछे गिर गया. अभी युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
![बेगूसराय: ट्रक के खलासी को लगा 11 हजार वोल्ट का झटका, हालत गंभीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4393263-thumbnail-3x2-begusarai.jpg)
युवक को 11 हजार वोल्ट का लगा झटका
दरअसल, पूरा मामला जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक को बिजली तार से करंट लग गया. बताया गया है कि यह तार 11 हजार वोल्ट का था. घटना के बाद घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं घायल युवक की पहचान झारखंड दुमका जिले के रानश्वर खुदलिशपुर निवासी सेमल भंडारी के रूप में की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
लोगों ने बताया कि युवक पश्चिम बंगाल से चावल लेकर आया था. इसके बाद वह जब पी गुप्ता रोड के पास चावल उतार रहा था कि तभी उसे करंट लगा और वह पीछे गिर गया. अभी युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.