बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक ने कुचलकर पोस्ट मास्टर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ थाना पर किया बवाल - बेगूसराय सड़क हादसा

बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक ने पोस्टमास्टर को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ वीरपुर थाना का किया घेराव किया और जम कर बवाल काटा.

Begusarai road accident
बेगूसराय सड़क हादसा

By

Published : Feb 26, 2021, 10:53 PM IST

बेगूसराय:जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक ने पोस्टमास्टर को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ वीरपुर थाना का घेराव किया और जम कर बवाल काटा.

यह भी पढ़ें-गया में नक्सलियों के मंसूबों पर सुरक्षा बलों ने फेरा पानी, 83 IED ढूंढ़कर किया नष्ट

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर पीएचसी मोड़ के समीप वीरपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने पोस्ट मास्टर को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 27 वर्षीय अभय उर्फ बिट्टू कुमार के रूप में की गई है. वह वीरपुर डाकघर में पोस्ट मास्टर था.

शव रखकर किया सड़क जाम
बिट्टू बेगूसराय से ई-रिक्शा से वीरपुर थाना के निकट यात्री पड़ाव आए थे. वह पैदल अपने घर की ओर जाने के लिए आगे बढ़े तभी वीरपुर की ओर से आ रही एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया. ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक को पीएससी से आगे पीछा कर पकड़ा. हालांकि ट्रक चालक भागने में सफल रहा.

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव ले जा रहे पुलिस गाड़ी को थाने के समीप घेरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस गाड़ी से लाश उतारकर थाने के सामने सड़क पर रखकर वीरपुर संजात पथ को जाम कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details