बेगूसराय:जिले में बलिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई. घटना सदानंदपुर गांव के पास एनएच 31 की है. इससे वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई.
तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों ने किया हंगामा - begusarai accident news
बलिया की ओर युवक बाइक से आ रहा था. इसी दौरान एनएच के बगल में कीचड़ की वजह से अचानक उसकी बाइक फिसल गई. तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया और ड्राइवर ट्रक के साथ भाग निकला.
कीचड़ की वजह से फिसला बाइक
बताया जा रहा है कि मृतक साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यूज जाफर नगर निवासी 22 वर्षीय छोटू कुमार है. वह अपनी बहन के घर से वापस आ रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बलिया की ओर युवक बाइक से आ रहा था. इसी दौरान एनएच के बगल में कीचड़ की वजह से अचानक उसकी बाइक फिसल गई. तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया और ड्राइवर ट्रक के साथ भाग निकला.
आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को किया जाम
फतेहपुर मुखिया रामाकांत यादव ने बताया कि थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दी गई थी. लेकिन पुरानी घटना कहकर घंटों टालमटोल करते हुए करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इससे आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर हंगामा कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.