बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: एनएच 28 पर ट्रक और टैंकर में हुई टक्कर, टैंकर चालक की मौके पर मौत - टैंकर चालक की दर्दनाक मौत

बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर एक ट्रक और टैंकर की टक्कर में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस
पुलिस

By

Published : May 2, 2021, 2:12 AM IST

बेगूसराय:जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली स्थित एनएच 28 पर एक ट्रक और टैंकर की आमने सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में टैंकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़े:तेजी से स्वस्थ हो रहे कोरोना मरीज, रिकवरी रेट में तीसरे नंबर पर भागलपुर

ट्रक और टैंकर में हुई आमने सामने की टक्कर
तेघड़ा थाने में तैनात चौकीदार राजकुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पिढ़ौली स्थित एचएच 28 पर शुक्रवार को टैंकर और ट्रक में आमने सामने की टक्कर होने से टैंकर चालक की मौत हो गई. चौकीदार ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसरा थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 25 के खड़बा इनार निवासी मो हाकिम का लगभग 48 वर्षीय पुत्र मो अनवर के रुप में की गई है. चौकीदार राजकुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना थाने की ओर से दी जा चुकी है.

इसे भी पढ़े: जेल और अस्पताल में लगाते थे 'दरबार', एसपी पर भी कर चुके हैं वार, जानिए शहाबुद्दीन का अब तक का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details