बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में 20 मई को पत्रकार सुभाष कुमार (Reporter Subhas Kumar Murder) की हत्या हुई थी. मंगलवार को उनकी बारहवीं पर जिला पत्रकार संघ की ओर से उनके गांव सांखु में एक श्रद्धांजलि सभा (Tribute to journalist Subhash Kumar in begusarai) का आयोजन किया गया. जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी मौजूद रहे. सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि पत्रकार सुभाष की शहादत अन्याय के खिलाफ हुई है. यह प्रशासन और सरकार के साथ-साथ हम सब के लिए भी चुनौती है.
ये भी पढ़ेंःपत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड : बेगूसराय के SP बोले- 4 लोग हत्या में शामिल, जल्द होंगे गिरफ्तार
'इस हत्या में शामिल बदमाशों में से 2 ने आत्मसमर्पण किया है. यह पुलिस की उपलब्धि है या नाकामी इस विवाद में मैं नहीं पड़ूंगा. लेकिन पत्रकारों के आंदोलन के दबाव में पुलिस प्रशासन है. पत्रकार सुभाष ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाया था, इसलिए उसकी हत्या हुई. आज वह शरीर के रूप में भले नहीं हैं. लेकिन वो है हमारे बीच जिंदा हैं'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
ये भी पढ़ेंःबेगूसराय पुलिस का अल्टीमेटम- '24 घंटे में सरेंडर करो, नहीं तो चलेगा बुलडोजर'