बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में ट्रांसपोर्ट कारोबारी की गोली मारकर हत्या, सच छुपाने के लिए दिया दुर्घटना का रूप - crimional kill transport dealer

बेगूसराय में अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद बदमाशों ने इस घटना को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की.

लोगों की भीड़
लोगों की भीड़

By

Published : Feb 12, 2020, 5:39 PM IST

बेगूसराय: जिले के दोसा इलाके में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात ट्रांसपोर्ट कारोबारी रविंद्र राय ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण घर लौट रहे थे. तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की. वहीं, पुलिस ने रविंद्र राय की लाश फुलवरिया थाना क्षेत्र के संस्कृत स्कूल के नजदीक से बरामद कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक रविंद्र ट्रांसपोर्ट के कारोबारी थे. साथ ही कई ट्रकों के मालिक भी थे. काम के सिलसिले में वे ट्रेन पकड़ने के लिए बीती रात बरौनी स्टेशन गए. जहां रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण उन्हें घर लौटना पड़ा. इस दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बेगूसराय से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सुनियोजित तरीके हुई भाई की हत्या'

परिजन का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी फोन के माध्यम से मिली. उन्होंने ये भी कहा कि पहली नजर में सड़क दुर्घटना पाया गया लेकिन पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में मृतक के शरीर से गोली बरामद हुई. उन्होंने आगे कहा कि उनके भाई की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, इस घटनी की जानकारी मिलती ही पुलिस ने भी संज्ञान लिया. एसपी अवकाश ने कहा कि हत्या की आशंका लग रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details