बेगूसराय: जिले के दोसा इलाके में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात ट्रांसपोर्ट कारोबारी रविंद्र राय ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण घर लौट रहे थे. तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की. वहीं, पुलिस ने रविंद्र राय की लाश फुलवरिया थाना क्षेत्र के संस्कृत स्कूल के नजदीक से बरामद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक रविंद्र ट्रांसपोर्ट के कारोबारी थे. साथ ही कई ट्रकों के मालिक भी थे. काम के सिलसिले में वे ट्रेन पकड़ने के लिए बीती रात बरौनी स्टेशन गए. जहां रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण उन्हें घर लौटना पड़ा. इस दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.