बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर रेंज के नव नियुक्त दारोगा को बेगूसराय में दिया जाएगा प्रशिक्षण

सब इंस्पेक्टरों के प्रशिक्षण के दौरान खास तौर पर कागजी रखरखाव, पंजियों के संधारण, एफआईआर रजिस्टर, स्टेशन डायरी आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा.

नव नियुक्त सब इंस्पेक्टर का प्रशिक्षण

By

Published : May 29, 2019, 7:25 PM IST

बेगूसरायः बिहार सरकार ने सब इंस्पेक्टरों की बहाली कर दी है. इसमें चयनित अभ्यर्थियों का आगामी 1 जून से जिलावार प्रशिक्षण होगा. इसके तहत मुंगेर जिले के जितने भी सब इंस्पेक्टर मुंगेर रेंज के अन्य जिलों में पदस्थापित हैं, उनका प्रशिक्षण बेगूसराय में होगा.

नव नियुक्त सब इंस्पेक्टर का प्रशिक्षण

इस प्रशिक्षण के दौरान खास तौर पर कागजी रखरखाव, पंजियों के संधारण, एफआईआर रजिस्टर, स्टेशन डायरी आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा. राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार नवनियुक्त सब इंस्पेक्टरों को राजगीर में मुख्य प्रशिक्षण के पूर्व जिले में थाना स्तर पर कागजी प्रशिक्षण लेना होगा.

नव नियुक्त सब इंस्पेक्टर का प्रशिक्षण

कागजी रूप से दिया जाएगा प्रशिक्षण

विभाग के बड़े अधिकारियों का मानना है कि पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में कागजी रूप से लोगों को स्टेशन डायरी, माल खाना, एफआईआर रजिस्टर आदि चीजों का प्रशिक्षण दिया जाता था. लेकिन उनके ज्ञान वर्धन और जमीनी जानकारी के लिए इस तरह का आयोजन किया गया है.

नव नियुक्त सब इंस्पेक्टर का प्रशिक्षण

ड्यूटी के समय गलती ना हो

यह तमाम लोग बेगूसराय जिले के सभी मॉडल थाने में 1 माह तक पंजियों का प्रशिक्षण लेंगे. इनसे थाने का कोई काम नहीं लिया जाएगा. पुलिस डिपार्टमेंट के वरीय अधिकारियों की सोच है कि नवनियुक्त सब इंस्पेक्टरों को थाना पर ही प्रशिक्षित किया जाए. ताकि कागजी जटिलताओं को वह समझ सके और प्रशिक्षण के बाद जब अपने मूल पदस्थापित कार्यस्थल पर वह ड्यूटी करें तो उनसे कोई गलती ना हो.

नव नियुक्त सब इंस्पेक्टर का प्रशिक्षण

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मॉनिटरिंग सौंपी गयी

जिले में इस प्रशिक्षण के लिए पांचों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मॉनिटरिंग सौंपी गयी है और इसके नोडल पदाधिकारी के रूप में डीएसपी काम करेंगे. बहरहाल इतना तो तय है कि अगर नवनियुक्त सब इंस्पेक्टरों को थाना स्तर पर विभाग ने कागजी जटिलताओं को समझाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया है तो कहीं ना कहीं इसके दूरगामी परिणाम सार्थक होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details