बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः ट्रेड यूनियन की ओर से बंद का असर, वाम दलों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन - Trade union strike

सीपीआई के पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बंद के समर्थन में जिले में सौ से ज्यादा जगहों पर लोग शामिल हैं. हर गांव-पंचायत में चौक-चौराहों पर किसान मजदूर धरना दे करे हैं.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jan 8, 2020, 3:16 PM IST

बेगूसरायः ट्रेड यूनियन के आह्वान पर बुधवार को भारत बंद है, इसका खासा असर बेगूसराय में देखने को मिला रहा है. सुबह से ही सड़कों पर कार्यकर्ता लाल झंडे और बैनर लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, विभिन्न संगठनों के लोग इस बंद में शामिल हो रहे हैं. इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है.

बंद के दौरान प्रदर्शन करती महिलाएं

'100 से ज्यादा जगहों पर प्रदर्शन'
इस बंद में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, कर्मचारी संघ, विभिन्य संगठनों, महासंघ और फेडरेशन शामिल है. इसके अलावा बेगूसराय के तमामत वाम दलों ने भी इस बंद को समर्थन दिया है. सीपीआई के पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बंद के समर्थन में जिले में सौ से ज्यादा जगहों पर लोग शामिल हैं. हर गांव-पंचायत में चौक-चौराहों पर किसान मजदूर धरना दे रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

'25 करोड़ जनता सड़क पर'
सीपीआई के महासचिव अनिल कुमार अनजान ने कहा कि बीजेपी देश को टूकड़ा-टूकड़ा कर देना चाहती है. इसकी नीतियां देश विरोधी हैं. सीपीआई बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और विवि के छात्रों पर हो रहे जुर्म के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि आज के भारत बंद में देशभर के 25 करोड़ जनता सड़कों पर उतरी है. आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details