बेगूसराय: जिले में घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर के गड्ढे में पलट जाने से ड्राइवर की मौत हो गई है. घटना बछवाड़ा थानां क्षेत्र के रानी पंचयात 1 के धर्मपुर चौक के समीप की है. जहां ड्राइवर की ट्रेक्टर के नीचे दब कर मौत हो गई है. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करया गया.
बता दें कि घने कोहरे के कारण शनिवार की रात ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबकर चालक की मौतहो गई. मृतक की पहचान झरिया गांव निवासी सज्जन कुमार के 30 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार के रूप में की गई है.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया घने कोहरे के कारण हुई सड़क दुर्घटना
ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय की सफाई करने वाला टैंक ट्रैक्टर से जोड़कर वह अरबा गांव से अपने घर लौट रहा था. रानी एक पंचायत के धर्मपुर चौक के समीप मोड़ पर घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर सड़क के किनारे गहरी खाई में पलट गया. बाद में जेसीबी के जरिए ट्रैक्टर को उठाकर उसके शव को बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें -दर्दनाक: पिता के श्राद्ध कार्य के लिए सफाई कर लौट रहे मासूम की मौत
वहीं, इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है. फिलहाल इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है.