बेगूसरायः नगर निगम ने अल्पसंख्यक समुदाय के एक इलाके में नई पहल की है. निगम ने स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के लिए दो मंजिला सामूहिक शौचालय बनवाया है. स्थानीय महिलाएं और पुरुष इस बात से काफी खुश है कि देर से ही सही लेकिन प्रशासन की ओर से बनाया गया यह शौचालय हमारे लिए काफी उपयोगी है.
अल्पसंख्यक समुदाय के लिए बनाया गया सामूहिक शौचालय
बेगूसराय में जमीन के अभाव में सैकड़ों परिवारों को शौचालय नहीं मिल पा रहा था. इसकी गंभीरता से देखते हुए मेयर उपेंद्र सिंह और डिप्टी मेयर राजीव रंजन के प्रयास से एक नया प्रयोग शुरू किया गया. इस प्रयोग के लिए नगर निगम ने बाघा मोहल्ले को चुना. जहां अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े स्लम एरिया में सरकार ने 3 सौ लोगों के लिए दो मंजिला हाइटेक शौचालय का निर्माण करवाया. इस शौचालय में बिजली, पानी, चापाकल की सुविधा दी गई.