बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय नगर निगम की अच्छी पहल, 300 लोगों के लिए बनाया दो मंजिला शौचालय

ये आवश्यक था कि हर घर में शौचालय हो. इसी के तहत छोटी सी जगह में सामूहिक शौचालय बनाकर सैकड़ों लोगों को एक साथ शौचालय की सुविधा दी गई, जिससे लोग काफी खुश भी है.

begusarai
begusarai

By

Published : Dec 11, 2019, 11:09 AM IST

बेगूसरायः नगर निगम ने अल्पसंख्यक समुदाय के एक इलाके में नई पहल की है. निगम ने स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के लिए दो मंजिला सामूहिक शौचालय बनवाया है. स्थानीय महिलाएं और पुरुष इस बात से काफी खुश है कि देर से ही सही लेकिन प्रशासन की ओर से बनाया गया यह शौचालय हमारे लिए काफी उपयोगी है.

अल्पसंख्यक समुदाय के लिए बनाया गया सामूहिक शौचालय
बेगूसराय में जमीन के अभाव में सैकड़ों परिवारों को शौचालय नहीं मिल पा रहा था. इसकी गंभीरता से देखते हुए मेयर उपेंद्र सिंह और डिप्टी मेयर राजीव रंजन के प्रयास से एक नया प्रयोग शुरू किया गया. इस प्रयोग के लिए नगर निगम ने बाघा मोहल्ले को चुना. जहां अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े स्लम एरिया में सरकार ने 3 सौ लोगों के लिए दो मंजिला हाइटेक शौचालय का निर्माण करवाया. इस शौचालय में बिजली, पानी, चापाकल की सुविधा दी गई.

नगर निगम की अनोखी पहल

शौचालय बनने से महिलाएं खुश
स्थानीय महिलाएं बताती हैं कि जब हमारे पास शौचालय नहीं था तो काफी डर भी लगता था और तरह-तरह की बीमारियों के शिकार भी होते थे. लेकिन जब से ये शौचालय बना है, अब डर खत्म हो गया है.

स्वच्छ भारत अभियान
वहीं, नगर निगम के डिप्टी मेयर राजीव रंजन बताते हैं कि नगर निगम के इलाके में गरीब तबके के लोगों को जगह की किल्लत होती है. जिस वजह से सरकार की कई योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पाती हैं. ऐसे में स्वच्छ भारत अभियान और स्मार्ट सिटी की रेस में बेगूसराय को आगे बनाए रखने के लिए ये आवश्यक था कि हर घर में शौचालय हो. इसी के तहत छोटी सी जगह में सामूहिक शौचालय बनाकर सैकड़ों लोगों को एक साथ शौचालय की सुविधा दी गई, जिससे लोग काफी खुश भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details