बेगूसरायः नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जहां विपक्षी पार्टियों के प्रदर्शन का दौर जारी है ,वहीं अब बीजेपी समर्थित संगठनों और आम लोगों ने एनआरसी के पक्ष में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. जिले के गढ़पुरा स्थित नमक सत्याग्रह आंदोलन स्थल से तिरंगा यात्रा निकाली गई और एनआरसी लागू करने की मांग की गई.
अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जिस तरीके से पूरे देश में विपक्षी पार्टियों के नेतृत्व में कुछ संगठनों के जरिए विरोध प्रदर्शन और हंगामे किए जा रहे हैं, उसको देखते हुए बीजेपी समर्थित संगठनों ने भी अब मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत बेगूसराय जिले के गढ़पुरा स्थित नमक सत्याग्रह आंदोलन स्थल से की गई. यहां सामाजिक कार्यकर्ता और बीजेपी नेता अमरेंद्र कुमार अमर के नेतृत्व में आम लोगों और दुकानदारों ने तिरंगा यात्रा निकाली.