बेगूसराय: बिहार केबेगूसराय के तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. खगड़िया थाना क्षेत्र में बारात से लौटते के दौरान ये हादसा हुआ है. हादसे में कुल तीन लोगों की मौत और दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गाड़ी को हटाया और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जाता है कि सभी लोग बारात में खगड़िया गए हुए थे. वहीं पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेंः Katihar Road Accident: गैरेज बन्द करके घर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत
वाहन गड्डे में पलटा: बारात गए सभी लोग रात में ही अपने घर बेगूसराय वापस लौट रहे थे. उसी समय यह सड़क हादसा हो गया. जिसमें कुल तीन लोगों की मौत हो गई. साथ ही दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि सभी लोग खगड़िया मे एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान खगड़िया के पास गाड़ी पलट गया और पानी भरे गड्ढे में गिर गया.
पांच में से तीन लोगों की मौत:परिजन राकेश कुमार ने बताया की गाड़ी मे कुल पांच लोग सवार थे. जिसमें दो लोगों ने किसी तरह उस गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई. इस सड़क हादसे के बाद दोनों लोगो के द्वारा चिल्लाने पर आस पास के लोगों इकट्ठे हो गए और आनन-फानन में उस गाड़ी से तीन लोगों को निकालकर खगड़िया सदर अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय रेफर कर दिया. तीनों युवकों को बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया.
जांच पड़ताल जारी:जांच पड़ताल के दौरान डॉक्टरों ने तीनों व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बेगूसराय निवासी संतोष पांडे एवं अनू कुमार और दीपक पाठक के रूप में की गई है. मौके पर मौजूद राकेश पांडे ने बताया की मरने वाले सभी लोग बेगूसराय के पन्हास इलाके के निवासी है. सभी लोग एक ही गाड़ी में बैठकर बरात से वापस लौट रहे थे. वहीं बेगूसराय के नगर थाने की पुलिस पोस्टमार्टम कराने में जुटी है.
इसे भी पढ़ेंः Katihar Road Accident में बेगूसराय के तीन युवकों की मौत, नई स्कोर्पियो से छुट्टी मनाने जा रहे थे दार्जिलिंग