बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक ट्रैक्टर के पलटने से तीन युवक घायल (Three youth injured in road Accident) हो गए. घटना बछवाड़ा थाना (Bachhwara Police Station) क्षेत्र के दादूपुर पंचायत के श्रवणटोल गांव की है. बताया जा रहा है कि श्रवणटोल-भगवानपुर सड़क पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया. जिसमें ट्रैक्टर पर सवार तीन युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने युवकों को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में 'जमींदार' को ट्रक ने रौंदा, परिजनों ने किया सड़क जाम
संतुलन बिगड़ने से पलटा ट्रैक्टर:जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर श्रवणटोल दियारा गांव से भगवानपुर दियारा की ओर जा रहा था. तभी ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने से ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. हादसे के दौरान ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार थे. तीनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान श्रवणटोल दियारा गांव निवासी मनीष कुमार(25), नीतीश कुमार(22) और विकास कुमार(17) के रूप में हुई है.