बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: टिक टॉक बनाने के चक्कर में गंगा में डूबे तीन बच्चे, NDRF ने बचाई एक की जान - Three young boy drowned in the Ganges river for making a tik tok in begusarai

मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने एक युवक की जान बचाई. लेकिन दो और बच्चों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

नदी में डूबे तीन बच्चे

By

Published : Sep 4, 2019, 8:30 PM IST

बेगूसराय: टिक टॅाक का बुखार युवकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा है. आए दिन कोई ना कोई घटना टिक टॅाक की वजह से देखने को मिलती है. ऐसा ही एक मामला जिले के सिमरिया गंगा घाट से सामने आया है. जहां 3 दोस्त टिक टॅाक बनाने के चक्कर में नदी में कूद गए. एनडीआरएफ की टीम ने एक को बचा लिया है और दो की खोज में लगी है.

स्थानीय कर रहे मदद
एनडीआरएफ कर रही खोज

मौके पर पहुंची NDRF की टीम
बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे. लेकिन वो स्कूल ना जाकर गंगा नदी के किनारे टिक टॅाक बनाने चले गए. टिक टॅाक का वीडियो बनाने के चक्कर में तीनों युवक नदी में कूद गए. स्थानीयों ने देखा तो उन्होंने एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने एक बच्चे को बचा लिया है. लेकिन मोहम्मद ईशान और हर्ष डूब गए.

एनडीआरएफ कर रही खोज
गंगा नदी में डूबे बच्चों की एनडीआरएफ टीम कर रही खोज

गंगा का बढ़ा जलस्तर
हांलाकि एनडीआरएफ की टीम अभी भी उन दोनों बच्चों की खोज में लगी हुई है. जिसमें स्थानीय बच्चों को खोजने में उनकी मदद कर रहे हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि गंगा का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ है. जिसके चलते कई घंटे बीतने के बाद भी दोनों बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया है.

एनडीआरएफ कर रही खोज
स्थानीय कर रहे मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details