बेगूसराय: बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी जारी है. मंझौल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मंझौल और छौड़ाही पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान 60 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
पढे़ं:बेगूसराय: यूको बैंक से करीब 6 लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस
60 लीटर देसी शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
मंझौल ओपी के थानाध्यक्ष अजित कुमार के मुताबिक, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंझौल बिसहर स्थान से छापेमारी करते हुए 10 लीटर देसी शराब के साथ किशन कुमार, शेखर चौधरी, अमित कुमार को गिरफ्तार किया. वहीं, छौड़ाही के थानध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि बरैपुरा पचघावा बहियार स्थित पोखर के समीप से 50 लीटर देसी शराब को बरामद की गई. मौके पर किसी भी कारोबारी को गिरफ्तार करने में पुलिस असफल रही.
पढ़ें:बेगूसराय: एसिड अटैक मामले में चार दोषी करार, सभी को सश्रम कारावास के साथ 1-1 हजार का आर्थिक दंड
पूर्ण शराबबंदी 'पूर्ण मजाक'
सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बेगूसराय जिले में देसी शराब का निर्माण लगातार जारी है. वहीं पुलिस के सख्त कार्रवाई के बावजूद अधिकतर देशी शराब के कारोबारी भागने में सफल हो जाते हैं. छौड़ाही पुलिस ने देशी शराब को जब्त कर पांच लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटने की बात कहीं. वहीं, मंझौल ओपी अध्यक्ष ने गिरफ्तार तीनों कारोबारी के खिलाफ शराब अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.