बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुरकुरे लदे ट्रक को लूट कर भाग रहे थे बदमाश, गश्ती दल ने 3 आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ा - Criminal arrested in Begusarai

अपराधी समस्तीपुर में लूटे गए ट्रक लेकर भाग रहे थे. जिसे बेगूसराय की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लूट में प्रत्योग किए स्कॉर्पियो और बाइक भी जब्त की है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jan 17, 2021, 6:43 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 7:59 AM IST

बेगूसरायः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. समस्तीपुर से लूटे गए कुरकुरे लदे ट्रक के साथ तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक चालक को भी मुक्त कराया. साथ ही लूट में प्रयोग किए गए स्कॉर्पियो और बाइक भी जब्त की गई.

तेघड़ा थाने क्षेत्र का मामला
दरअसल, तेघड़ा थाने की पुलिस एनएच-28 पर गश्ती कर रही थी. उसी दौरान सड़क किनारे स्कॉर्पियो खड़ी कर कुछ लोग बात कर रहे थे. शक होने पर पुलिस स्कॉर्पियो की ओर बढ़ी तो वहां मौजूद लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीन को पकड़ लिया. जबकि अन्य भागने में कामयाब हो गए.

ये भी पढ़ेंःपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर सीमांचल के उद्योगपतियों की नजर, ये है वजह

ऐसे हुआ खुलासा
गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के क्रम में पूरे मामले का खुलासा हुआ. वे लोग ट्रक चालक को कुरकुरे और ट्रक सहित अगवा कर लिए थे. गिरफ्तार बदमाशों में बेगूसराय निवासी सुनील कुमार सिंह, विद्या पासवान ,अजय कुमार शामिल है. उन लोगों से मिले इनपुट के आधार पर अगवा ट्रक को कुरकुरे के साथ बरामद कर लिया गया है. साथ ही ट्रक चालक को भी मुक्त करा लिया गया है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details