बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः मिट्टी काटने के दौरान दबने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल

स्थानीय वार्ड पार्षद ने बताया कि मिट्टी में और लोगों के दबे होने की आशंका पर जेसीबी से खुदाई भी की गई. लेकिन तीन लोग ही वहां फंसे थे. जिन्हें पहले ही निकाल लिया गया था.

begusarai
begusarai

By

Published : Apr 20, 2020, 12:12 PM IST

बेगूसरायः जिले में मिट्टी काटने के दौरान धंसना गिरने से एक महिला और दो बच्ची दब गई. जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने तीनों को निकालकर इलाज के लिए बलिया पीएचसी में भर्ती कराया. मामला बलिया थाना क्षेत्र के सिमर दही पुल का है. घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई.

स्थानीय लोगों ने तीनों को निकाला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय कौशल्या देवी, 12 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी और 16 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी घरेलू काम के लिए मिट्टी काट रही थी. तभी मिट्टी का बड़ा हिस्सा गिर गया और तीनों उसमें दब गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को निकाला.

देखें रिपोर्ट

जेसीबी से खुदाई
घायल कौशल्या देवी को गंभीर हालत में इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. स्थानीय वार्ड पार्षद नीरज सिंह ने बताया कि मिट्टी में और लोगों के दबे होने की आशंका पर जेसीबी से खुदाई भी की गई. लेकिन तीन लोग ही वहां फंसे थे. जिन्हें पहले ही निकाल लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details